#desi chaotic academia

LIVE

सच ये है कि लोग चले जाते है बस उनकी यादे रह जाती है।।आपका चला जाना इतना अचानक था, कि मैं संभल ही नही पायी और सारी ज़िम्मेदारीया आ गयी सर पर, सब आये चले गए समझाकर कि अब जो ज़िन्दगी बची है वो कैसे जीनी है। उन्होंने कहा कि कोई भी परेशानी हो बता देना जैसे मेरी परेशानी उन्हें पता ही नही।।मुझे खुद को ही सीखना पड़ रहा है सबकुछ, सारी दुनियादारी..कैसे दुख जताना होता है?कितना दुख जताना होता हैं? कि सबको लगे कि आप दुखी हो? क्यों लोग किसी को अपना दुख अपनी तरीके से नही जीने देते?? क्यों हर कोई कहता है कि जो चला गया वो चला गया, ऐसे भी कोई जाता है क्या??

― मेह

زندگی میری تھی لیکن اب تو

تیرے کہنے میں رہا کرتی ہے

Zindagi Meri Thi Lekin Ab To

Tere Kahne Mai Raha Karti Hai

― Parveen Shakir

कुछ दोस्त हैं जिनसे बातें करते दिल नही भरता,

कुछ दोस्त है जिनसे अब बात करने का मन नही करता।।

कुछ दोस्त है जिनसे मैं खुशियां बांटती हु अनगिनत,

कुछ दोस्त है जिनके कंधे के सहारे बस रो देती हूँ।।

कुछ दोस्त है जिनमे मेरा बचपना बसता हैं,

कुछ दोस्त है जो मेरे अंदर के इंसान को मारने नहीं देते।।

कुछ दोस्त है जो दूर होकर भी पास है,

कुछ दोस्त हैं जो पास होकर भी नहीं मिलते।।

कुछ दोस्त है जो ज़िन्दगी भर रहेंगे साथ मेरे,

और कुछ दोस्त हैं जिन्हें खो दिया है मैंने, पर वो खुशबु से अब भी बिखरे हुए है मेरे ‘वजूद’ में।।

मेह

ये चिराग बुझ रहे है, मेरे साथ जलते जलते ️✨

मैं अभी भी ज़िंदा हूँ,क्योंकि मैं मरना नहीं चाहती

मुर्दों के शहर में,सड़ी-गली परंपराओं के बीच

जहाँ हर चीज़ बिकती हो, जैसे बिकते हैं गीत

बिकती हैं दलीलें और बिका करती हैं गुलाबी रंगों वाली वो देह

जिसमें बंद हैं कई कमरे ||

~ अंजना बख्शी

बस अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उम्मीदो

बहुत दुख सह लिए मैं ने बहुत दिन जी लिया मैंने।।

Oh to be the only daughter of the rich scholarly couple from 50’s India, driving a Morris Oxford to University, speaking fluent Hindi, Urdu, Bangla, English and French, lounging in my summer cottage in Shimla, going shopping with Anglo-Indian friends in the local market, either being the subject of envy or disdain of other women, smoking a cigg from my pearl studded gold case that was a gift to daddy from some royalty with one of my many flings, flying off to Paris for vacations, attending meetings with the top leaders and not giving a fuck about getting married because daddy’s rich enough to buy me a trophy husband. All this while clad in elegant yet sexy chiffon saree.

For all my desi royalty core fans who are yet to read my book, here’s me sharing it’s playlist to convince you.

https://open.spotify.com/playlist/4PjhjAe3GfLN2abbZge105?si=p9U2VxaMSCq1P7N-c-SbyQ&utm_source=copy-link

loading