#mehhtxt

LIVE

मांगने से चीज़े मिल तो जाती है, पर वो कभी अपनी नही हो पाती है।।

~ मेह

मेरी प्रिय सखी,

जानता हु नाराज हो तुम मुझसे और होना भी चाहिए, मैं हु ही इसी लायक शायद, वक़्त जो नहीं दे पाता तुम्हें पहले जैसे…

तुम्हारी गलती नही है की तुमने एक ऐसे शख्स से मोहब्बत कर ली, जिसे तुम्हारी बहुत फिक्र है..पर जताना नही आता

वो शख्स जो कभी भी तुम्हारे बुलाने पर समय पर नहीं आता… जो तुम्हारे दोस्तों को थोड़ा भी नही सुहाता..

जिसे पता है कि तुम कभी कभी बहुत छोटा महसूस करती हो पर उसे चीज़ों को बड़ा बनाना नहीं आता..

एक ही बार रोया था जो खुलकर तुम्हारे सामने

वो ही लड़का जिसे तुम्हारे सामने दर्द छुपाना नही आता

जानती हो तुम तो सबकुछ पर समझ नही पाती

गलती तुम्हारी नहीं हैं, शायद मुझे ही समझाना नहीं आता

तुमसे प्यार होने से पहले ही बहुत कुछ हो चुका है ज़िंदगी मे…मेरी जिम्मेदारियों ने मुझे छोटी सी उम्र में बहुत कुछ सीखा दिया है, और तुमसे इसीलिए बहुत प्यार है क्योंकि वो खोया हुआ बचपन लायी हो तुम मेरी उदासीन ज़िन्दगी में।

तुम शिकायते बहुत करती हो हर वक़्त पर मुझे वो भी मंजूर है..शायद हमारे प्यार का असली सार ही इन शिकायतों मे है

बस थोड़ा वक्त दे दो मुझे क्योंकि तुम्हारा प्रेमी होने से पहले मैं एक बेटा, भाई, दोस्त ओर बहुत कुछ हु जिसके होने के मायने इस जन्म में समझाना मुश्किल है

ये सब कहूंगा तो रो दोगी तुम ओर फिर में पूरी रात सो नही पाऊंगा, और सुबह फिर से हज़ारों काम है..

तो बस मान जाओ यार सच मे बहुत प्यार है तुमसे…..


तुम्हारा पर जो सिर्फ तुम्हारा नहीं हो सकता

है उड़ते पंछी की छांव तू , बेपरवाह बहती सी नाव तू

कैसे अपनाए है तू एक घर ?, है बंजारों का गांव तू

~मेह

Namaste!!

This is a side blog by @kurja-tales

I love reading hindi and urdu poetry(sometimes write too) and I thought it deserves a separate blog. ❤️️

I hope you feel at Home

~Mehh

Head full of whispers, heart full of flowers.

―mehh

Imagine you are quietly sitting on a bench in your classroom and observing everyone around you and you see a familiar face entering the room and you smile the brightest seeing this person and they smile back, I think Friendship is more beautiful than love <33

There’s this pain of not ever being loved enough and then there’s the ache of loving everyone too much.

loading